सवाल जवाब Series पार्ट -1
प्रश्न : Re-Evaluation क्या होता है ?
उत्तर : Re-Evaluation यह होता है जिसमे की स्टूडेंट्स अगर अपने परीक्षा मूल्यांकन से सहमत /संतुष्ट नही हो तो वह अपनी उत्तर पुस्तिका को दुबारा जाँच करवा सकता है |
प्रश्न : Re-Evaluation की समय अवधि कितनी होती है?
उत्तर : स्टूडेंट्स के Re-Evaluation की समय अवधि उसके रिजल्ट घोषित होने के 30 दिन तक की होती है |अगर स्टूडेंट 30 दिन बाद Re-Evaluation करना चाहे तो नहीं करवा सकता है |
प्रश्न : Re-Evaluation के लिए विधार्थी कैसे अप्लाई कर सकते है ?
उत्तर : Re-Evaluation के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन https://onlinerr.ignou.ac.in/reevaluation/ इग्नू की वेबसाईट से अप्लाई करना होता है और जिसके लिए स्टूडेंट्स को 750 रू पर सब्जेक्ट फीस देनी होती है जो की वो भी ऑनलाइन भरी जाती है |
प्रश्न : क्या Re-Evaluation करवाने से नंबर बढ़ सकते है ?
उत्तर : Re-Evaluation का मतलब होता है की कॉपी को दुबारा से जाँची जाती है इसमें नम्बर बढ़ने और घटने दोनों की ही संभावना होती है |
प्रश्न : IGNOU ऑनलाइन क्लासेज कहा पर होती है ?
उत्तर : IGNOU ऑनलाइन क्लासेज FACEBOOK ,TWITTER, और इग्नू Study Centre द्वारा गूगल मीट के से करायी जाती है |
प्रश्न : IGNOU ऑनलाइन पुरानी क्लासेज की विडियो कहा से प्राप्त कर सकते है ?
उत्तर : www.egyankosh.ac.in में जाकर Egankosh & Swaym Prabha Channels में से पुरानी क्लासेज की विडियो प्राप्त कर सकते है |
प्रश्न : इग्नु स्टूडेंट्स को कोई भी प्रोग्राम खत्म करने के कितने दिन बाद मार्कशीट मिल जाती है ?
उत्तर : स्टूडेंट्स को प्रोग्राम ख़त्म करने के एक से डेढ़ माह के बाद डाक द्वारा विद्यार्थी के Registered Address पे भेजी जाती है या फिर विधार्थी इग्नू हेड ऑफिस से मार्कशीट आकर ले सकता है |
प्रश्न : इग्नू विधार्थी को डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए कितने रूपए देने होंगे ?
उत्तर : डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए विधार्थी को 200 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बना कर इग्नू Delhi Favor में हेड ऑफिस में जमा करवाना होगा उसके बाद उन्हें डुप्लीकेट मार्कशीट मिल जाएगी |
प्रश्न : क्या विधार्थी को दू रे राज्य में परीक्षा देने के लिए REGIONAL CENTRE बदलने की जरुरत होती है?
उत्तर : अगर विधार्थी किसी भी राज्य में परीक्षा देना चाहता है तो वह दे सकता जिसके लिए उसे REGIONAL CENTRE बदलें की कोई जरुरत नही है
लेकिन विधार्थी को एग्जाम फॉर्म भरते समय यह ध्यान देना होगा की वो जिस राज्य में परीक्षा देना चाहता है वह उस राज्य का ही एग्जाम सेंटर फॉर्म में भरे |
प्रश्न : परीक्षा केंद्र में विधार्थी को किन किन चीजों का ध्यान रखने की जरुरत है ?
उत्तर : परीक्षा केंद्र में विधार्थी को सबसे पहले अपने Attendance का ध्यान रखना होता है | परीक्षा केंद्र में स्टूडेंट्स से Attendance Sheet पर हस्ताक्षर कराए जाते है जो स्टूडेंट्स का एग्जाम में उपस्थित होने का सबूत होता है | अगर विधार्थी Attendance Sheet पर हस्ताक्षर करना भूल जाए तो उसका रिजल्ट भी नही आता है | साथ ही परीक्षा केंद्र में अपना STUDENT ID CARD ,HALL TICKET साथ ले जाना न भूले |
Read Part 2 – Click Here
धन्यवाद |
रेनू
You can also subscribe to our Youtube Channel – Support for U for more details about IGNOU.
[…] Read Part 1 – Click Here […]