eGyankosh
eGyankosh IGNOU के सभी Programmes के Study Material का Digital प्लेटफार्म है जिसमे की इग्नू का सारा डिजिटल स्टडी मटेरियल उपलब्ध है | जिसके बारे में काफी स्टूडेंट्स को इस आधुनिक संग्रह के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नही है | आधुनिक और तकनीकी समय में आज इग्नू किसी भी तरह से पीछे नही रहना चाहता है |
आज के समय में पूरी दुनिया आधुनिक हो गयी है और इस आधुनिक दौर में Technology बहुत ही आगे बढ़ रही है Technology का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति कर रहा है| जो आपके कामो को आसान तो बनाता है साथ समय की भी बचत करता है |
आज के व्यस्त जिंदगी में किसी के भी पास इतना समय नही होता है की वह आराम से बैठ कर किताबो से पढाई कर सके |और प्रिंट किताबो को हर समय अपने साथ रखना संभव नही हो पता है |
उसी तरह इग्नू ने भी Technology के जरिये स्टूडेंट्स की एजुकेशन को काफी सरल और प्रभावी बना दिया है | E-Gyankosh से स्टूडेंट्स को हर प्रोग्राम का स्टडी मटेरियल मिल सकता है |
आईये जानते है E-Gyankosh और उसके लाभ के बारे में-
e-Gyankosh इग्नू की किताबो का भंडार है | जो की इग्नू स्टूडेंट्स के लिए उनकी शिक्षा को प्राप्त करने का आसन साधन बनाया गया है |
E-Gyankosh के अन्दर इग्नू ने अपने सभी स्टूडेंट्स के लिए हर प्रोग्राम का Study Material Soft Copy में उपलब्ध कराया है | जो की स्टूडेंट्स के लिए काफी हद तक लाभदायक है |
E-Gyankosh से आप Soft Material को आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में Download करके कही भी पढ़ सकते है | हर जगह आपके पास तथा आपके फ़ोन में रखा जा सकता है |
सबसे फायदे वाली बात यह है की इग्नू में स्टूडेंट्स को इग्नु में पहले दाखिला लेने के बाद किताबे मिलती थी लेकिन इस E-Gyankoshसे स्टूडेंट्स को यह फायदा हो गया है की वो अपना दाखिला लेने से पहले ही अपने प्रोग्राम का Syllabus आसानी से E-Gyankosh से Download करके देख सकते है |
इससे स्टूडेंट्स को यह मदद मिल सकती है की वो जिस भी प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते है उसमे उन्हें क्या क्या विषय मिलेंगे और जो विषय मिलेंगे उसमे स्टूडेंट्स को रूचि है या नहीं |
You may also like to read: Natinal Digital Library of India
15% Programme फीस में छूट
Admission लेने के समय अगर आप डिजिटल Study Material (e-study Material) का Option का चयन करते है तो आपको आपके प्रोग्राम टोटल फीस में से 15% की छूट मिल जाती है
अगर अपने e-study Material Choose किया है तो –
इग्नू में बहुत से स्टूडेंट्स ने सॉफ्ट मटेरियल के लिए चुना होता है | लेकिन स्टूडेंट्स इस बात का इंतज़ार करते है की उन्हें सॉफ्ट मटेरियल प्राप्त करने के लिए इग्नू से लिंक आयेगा जिसके वजह से स्टूडेंट्स का समय बर्बाद हो जाता है
लेकिन अब स्टूडेंट्स को लिंक का इंतज़ार करने की कोई जरुरत नहीं है | विधार्थी e-gyankosh वेब साईट में जाकर किसी भी प्रोग्राम का स्टडी मटेरियल डाउनलोड करके अपनी पढाई कर सकता है |
निः शुल्क
E-Gyankosh से मटेरियल स्टूडेंट्स आसानी से Download कर सकते है जिसके लिए स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोई राशि इग्नू को देने की कोई जरुरत नहीं है | E-Gyankosh से विधार्थी Free of cost Study Material Download कर सकता है |
सभी के लिए निः शुल्क
यह स्टडी मटेरियल Download करने के लिए आपका इग्नू का स्टूडेंट होना अनिवार्य नही है | इस Study Material को कोई भी इग्नू की Official वेबसाइट से जा कर प्राप्त कर सकता है | या फिर सीधे egyankosh.ac.in वेबसाइट से|
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our Youtube Channel – Support for U for more details about IGNOU.