IGNOU में Admission Confirmed होने के बाद विद्यार्थीयों को क्या-क्या करना होता है –

2 4,936

- Advertisement -

Post Admission Information in IGNOU for All Students-

इग्नू में एडमिशन लेने के बाद की प्रक्रिया –

इग्नू में हर साल लाखो की संख्या में स्टूडेंट्स दाखिला लेते है | लेकिन  दाखिला लेने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स को यह  नहीं पता होता है | कि  इग्नू में एडमिशन Confirmed होने के बाद स्टूडेंट्स को क्या क्या करना होता है |

जिसके लिए स्टूडेंट्स काफी परेशान होते है क्योकि उन्हें अपने प्रोग्राम के बारे मे कही से कोई  सही जानकारी नही मिल पाती है | इसलिए आज हम अपने इस ब्लॉग में स्टूडेंट्स को ये बताएँगे कि उन्हें इग्नू में दाखिला लेने के बाद क्या क्या करना होता है |

तो आप भी अगर किसी प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके है और ये जानना चाहते है | की आपको अब आगे क्या करना होगा इसके लिए आप इस ब्लॉग को ध्यान से और पूरा जरुर पढ़े ताकि अगर आप अपने प्रोग्राम से जुडी कोई जानकारी चाहते है |

वह आपको इस ब्लॉग के माध्यम से मिल जाए | जिससे की अपने जिस प्रोग्राम में दाखिला लिया है | उसे आसानी और बिना किसी रुकावट के पूरा कर ले |

Admission Confirmed होने के बाद क्या क्या करे –

1.Students Identity Card Download करे –

इग्नू में जिन भी Student ने Online एडमिशन लिया है | उन सभी स्टूडेंट को अपना Identity Card अपना User Id Login करके Download करना होता है |  इग्नू  वेबसाइट द्वारा Download किया गया ID कार्ड ही स्टूडेंट्स का  Original Card होता है | जो की इग्नू की तरफ से Verified होता है | जिसे की Student को उस Identity Card को कही से भी Attest कराने कोई की जरुरत नही होती है |

- Advertisement -

Student को  Identity Card एक ही बार मिलता है | जिससे की स्टूडेंट्स का प्रोग्राम तीन साल का है तो तीनो साल वही Identity Card रहेगा | इग्नू अपने Student को हर साल नया Identity Card Issue नहीं करती है |

Note – आप अपना Identity Card, ignou.samarth.edu.in  से भी download कर सकते है अपने Enrollment No के जरिये –

You may also like to read:

2. Hard Copy Study Material-

इग्नू अपने Student को दो तरह का Study Material Provide करती है जिसमे की एक Soft Copy Study Material होता है जिसमे की स्टूडेंट्स को Soft Copy Material को इग्नू की official वेबसाइट से Download करना होता है दूसरा Study Material Hard Copy होता है जिसमे की Hard Copy  Study Material Students द्वारा दिये गए उनके पते पर डाक द्वारा भेजी जाती है |लेकिन कई बार  ऐसा भी होता है |

- Advertisement -

Students अपना Hard Copy Study मटेरियल अपने Regional Centreया Headquarter से भी लेकर जा सकते है | अगर आप अपना Study Material Regional Centre या  Headquarter से खुद लेना चाहते है | तो स्टूडेंट एडमिशन Confirmed होने के दो महीने बाद ले सकते है | जिसके लिए स्टूडेंट्स के पास उनका Identity Card का होना अनिवार्य है |

3.Assignments बनाना-

अगर आप इग्नू के पहले Student रह चुके है तो आपको अच्छे से पता होगा की इग्नू में असाइनमेंट्स बना कर जमा करवाना अनिवार्य होता है | लेकिन अगर आपने इग्नू में पहली बार दाखिला लिया है तो आप इस बात को जान ले की इग्नू में सभी स्टूडेंट्स को अपने सारे विषय के असाइनमेंट्स बना कर जमा करवाने है | जिसके लिए स्टूडेंट्स को मार्क्स मिलते है | हर स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स में भी पास होना जरुरी होता है | असाइनमेंट्स के मार्क्स स्टूडेंट के Mark sheet में 30 प्रतिशत जोड़े जाते है |

 4.Assignments Question Paper कैसे और कहा से Download करे-

अगर आप सोच रहे है की असाइनमेंट कहा से डाउनलोड करे | तो आपको इसके लिए इग्नू की वेबसाइट से जाकर Downloads के Option में जाए | जहा पर आपको सभी प्रोग्राम के असाइनमेंट्स प्रश्न पत्र होते है | और आपको वह से अपने प्रोग्राम के प्रश्न पत्र Download करके उनको बनाना होता है | या फिर आप नीचे दिये गए लिंक से भी Assignment प्रश्न पत्र Download कर सकते है |

Download Assignment Question PaperClick Here

5. Assignments बनाने के बाद उसे जमा करवाना

सभी Student को Assignments बनाने के बाद उसे  जमा करवाना भी अनिवार्य होता है |ताकि असाइनमेंट्स Check होने के बाद स्टूडेंट्स को मार्क्स दिये जा सके | Assignments Submit करने के लिए Student को अपने Study Centre से Contact करना होता है | जिसमे की स्टूडेंट्स अपने Study सेंटर पर जाकर Physically जमा करते है |

- Advertisement -

लेकिन इस कोरोना काल में अभी Student अपना असाइनमेंट्स सबमिशन Online Regional Centre द्वारा दिये गए लिंक पर Submit कर रहे है | लेकिन अगर आने वाले समय में सभी कॉलेज खुल जाते है तो असाइनमेंट्स फिर से Study Centre पर जमा होंगे | जिसके लिए स्टूडेंट्स अपने Study Centre पर Contact करेंगे |

6. परीक्षा के लिए Exam form और Exam fees भरना –

हर Student को अपनी एग्जाम Form और Exam Fee भरना अनिवार्य है | क्योकि अगर कोई Student अपनी परीक्षा  के लिए एग्जाम Form और एग्जाम फीस नही भरता है तो वह स्टूडेंट्स एग्जाम में नही बैठ सकता | इग्नू साल में दो बार Exam करवाती है | इग्नू एग्जाम Form इस समय में आता है |

मार्च-अप्रैल और दूसरा सितम्बर से अक्टूबर में भरी जाती है | जिसमे की दोनों बार एग्जाम Form और फीस भरी जाती है | जिसमे की स्टूडेंट्स को एग्जाम फीस 200 रूपए Per Subject देनी होती है | स्टूडेंट्स Exam Form इग्नू की Official वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर भर सकता है |

ध्यान रखने योग्य बात-

एग्जाम Form को भरते समय अपने विषय को एग्जाम Form में ध्यान से देख कर भरे ताकि उसमे कोई गलती न हो |

Online Exam Form link – Click Here

7. परीक्षा के लिए Hall Ticket Download करना –

इग्नू में स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए उनके पास Hall Ticket होना जरुरी होता है जिसके लिए स्टूडेंट्स को इग्नू की official वेबसाइट से जाकर Download करना होगा |  Hall Ticket  इग्नू वेबसाइट पर परीक्षा से 10 पहले अपलोड कर दी जाती है जिससे की स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर और परीक्षा की तारीख पता चल सके |

8. Examination Centre में जाने से पहले ध्यान रखने योग्य चीज़े –

एग्जाम में परीक्षा के लिए जाने से पहले ध्यान रखे की स्टूडेंट्स अपना Student Identity, Hall Ticket साथ ले जाना बिल्कुल भी न भूले क्योकि अगर स्टूडेंट्स इन दोनों में से कोई चीज़ साथ ले जाना भूल जाते है | तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा| इसलिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले अपनी सभी चीजों एक बार ठीक से जरुर जाँच ले |

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

2 Comments
  1. Sandeep Kumar Sahu says

    How can i know all the important details by IGNOU?

    1. Renu says

      subscribe my youtube channel for all updates

Leave A Reply

Your email address will not be published.