IGNOU Project Marks Updation के लिए  Direct Contact for Student Evaluation Division (SED)

0 433

- Advertisement -

Project Marks Updation

IGNOU हर बार साल में दो बार Project Submit करने के लिए Guideline जारी करता है | जिसमे की लाखो की तादाद में स्टूडेंट्स अपने कोर्स का प्रोजेक्ट सबमिट करवाते है | जिसमे की Project के Marks Students को यूनिवर्सिटी द्वारा दिए जाते है |

लेकिन कई बार स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट का प्रोजेक्ट तो जमा कर देते है | लेकिन कई महीनो तक उसके मार्क्स ग्रेड कार्ड पर Update/Reflect नही होते है |

You may also like to read:

जिसके कारण स्टूडेंट्स को अपने प्रोजेक्ट के स्टेटस को लेकर चिंता हो जाती है | जिससे स्टूडेंट्स परेशान होकर लगातार यूनिवर्सिटी से Contact करने की कोशिश करता है |

स्टूडेंट इग्नू से संपर्क करने के लिए यूनिवर्सिटी के टेलीफोन नंबर ,ईमेल द्वारा कांटेक्ट करने की कोशिश करता है | लेकिन स्टूडेंट्स को किसी भी तरह से जवाब न मिलने पर विधार्थी और ज्यादा चिंता में आ जाता है |

Marks Updation के लिए कहा पे Complain करें

लेकिन अब स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट मार्क्स अपडेट होने के लिए बिलकुल भी चिंता न करें सीधे एक Request Application Concerned Division के Registrar के नाम लिख कर नीचे दिए गए पते स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजे | ताकि Project Marks Update जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए |

- Advertisement -

ध्यान रखने योग्य बाते:  Request Application स्पीड पोस्ट के द्वारा ही भेजे ताकि आप आसानी से पोस्ट का स्टेटस पता कर सके |

Send a Letter – 

To, 

The Registrar 

Student Evaluation Division (छात्र मूल्यांकन प्रभाग)

Project Section Block-12 (परियोजना अनुभाग खंड-12)

IGNOU, Maidan Garhi-110068 (इग्नू मैदान गढ़ी )

Phone No: – 011-29571324,29571320, 29571321 
Email Id: – projects@ignou.ac.in  regarding for all programs

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.