IGNOU June 2022 Exam का Hall Ticket (Admit Card) Download कब होगा?

4 197

- Advertisement -

Covid-19 के बाद से इग्नू की परीक्षा समय सरणी में पहले के मुकाबले बहुत सारे बदलाव हो चुके |  जिसके कारण विधार्थी को परीक्षा के होने अथवा Hall Ticket आने का सही समय पता नही चल पा रहा है |

जैसा की सभी स्टूडेंट्स जानते है | दिसम्बर 2021 में होने वाली परीक्षा को इग्नू द्वारा देरी से कराया गया था | जिसमे कि इग्नू ने दिसम्बर 2021 में करायी जाने वाली परीक्षा को 4 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक कराये जाने की घोषणा की थी  |

जिसके कारण स्टूडेंट्स Confuse हो गये है | कि क्या इग्नू इस बार भी June 2022 में होने वाली परीक्षा को देरी से या फिर सही समय पर करवाएगी |

June 2022 Exam

जैसा कि इग्नू ने इस बार भी यह घोषणा की है | कि June 2022 में कराये जाने वाली परीक्षा को यूनिवर्सिटी  ने आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है | जिसमे की Term End June 2022 की परीक्षा को इग्नू  22 जुलाई 2022  से 5 सितम्बर 2022 तक होगी |

इसलिए लिए इग्नू ने ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.ignou.ac.in/) पर Final Date Sheet अपलोड कर दी है | ताकि स्टूडेंट्स अपने परीक्षा के लिए सही समय पर तैयारी कर सके |

You may also like to read:

Hall Ticket (Admit Card) Upload कब होगा ?

- Advertisement -

इग्नू परीक्षा का Hall ticket (Admit Card) हमेशा परीक्षा से 5-7 दिन पहले यूनिवर्सिटी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.ignou.ac.in/) पर अपलोड कर देती है |

इस तरह से देखा जाए तो इस बार Term End June 2022 की परीक्षा को 22 जुलाई से कराया जा रहा है | उम्मीद यही है कि इस बार भी  Hall Ticket ( Admit Card) लगभग 18-19 जुलाई  तक ऑफिसियल वेबसाइट पर इग्नू द्वारा  अपलोड कर दिया जाएगा |

EXam Hall Ticket (Admit Card) Download Link – Click Here

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.