IGNOU TERM END EXAM के प्रश्नों के उत्तर लिखने का सरल सटीक तरीका समझे-
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपने अपने जीवन में बहुत सारे एग्जाम दिए होंगे | लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम एग्जाम में लिखकर तो बहुत अच्छा आते है |लेकिन फिर भी हमे अंक कम मिलते है |
जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है | जिसके वजह से अच्छे से लिखे हुए एग्जाम में हमे हमारे इच्छा अनुसार नंबर नहीं प्राप्त होते | जिसके वजह से हमारा मन तो दुखी होता है साथ ही इसका सीधा असर हमारी मार्कशीट पर मिलता है हमारे मार्क्स कम होने की वजह से Percentage भी ख़राब हो जाती है |
जिसके कारण स्टूडेंट्स को भविष्य में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | Percentage ख़राब होने की वजह स्टूडेंट्स को अच्छी University में एडमिशन नही मिलता | जो स्टूडेंट के लिए चिंता का विषय है |
EXAM में लिखने समय कुछ ध्यान रखने योग्य बाते जानिए
Answer Sheet का Front Page भरते समय सावधानी बरते
Answer Sheet Front Page में लिखते समय ध्यान रखे की पहले अपनी Details को भरने से पहले INSTRUCTION को ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिये ताकि Details भरते समय स्टूडेंट से कोई गलती न हो क्योकि कई बार स्टूडेंट बिना INSTRUCTION को पढ़े बिना अपनी DETAILS भरने लग जाते है |
स्टूडेंट अपनी Details Answer Sheet में लिखने से पहले अपने Hall Ticket/Admit Card में अपनी Details ठीक से देख लेने के बाद ही भरे |
Front Page भरते समय कोशिश करे की लिखते समय किसी भी तरह की कोई Cutting न करे और किसी वजह से लिखते समय गलती हो जाए तो Examiner से Contact करे वो आपको इसके लिए मदद करेंगे |
स्टूडेंट्स Answer Sheet Front Page में बिलकुल साफ सुथरा लिखे और Answer Sheet में ख़ास करके माध्यम का ध्यान रखे स्टूडेंट जिस माध्यम में एग्जाम में उत्तर देना चाहता है वो उसी माध्यम को Answer Sheet Front Page के ऊपर लिखे तथा उसी माध्यम में Answer Sheet में अपने सवालो के उत्तर भी लिखे | पेपर में माध्यम लिखना अनिवार्य होता है |
EXAM में सवालो के उत्तर लिखने का तरीका जाने
1. EXAM में जब स्टूडेंट्स लिखना शुरू करने से पहले अपने Questions Paper को ध्यानपूर्वक पढ़े ले |
2. Questions Paper को पढ़ने के बाद उन प्रश्नों को टिक कर ले जिनके जवाब स्टूडेंट् को अच्छे तरह से याद हो |क्योकि स्टूडेंट को दिए गए प्रश्न पत्र के सभी सवालो के उत्तर नहीं आते है | इस लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर लिखे जो उन्हें अच्छे से याद हो |
3. उत्तर पुस्तिका में लिखते समय याद रखे की साफ़ सुथरा लिखे ताकि Examiner को उत्तर पुस्तिका को चेक करते समय स्टूडेंट द्वारा दिए गए सवालो के जवाब अच्छे से समझ आ सके |
4.अच्छे अंक लाने के लिए स्टूडेंट्स को ख़ास तौर पर अपनी Writing का ख़ास ध्यान रखना होता है | क्योकि जब हम एग्जाम में लिखना शुरू करते है तो स्टूडेंट्स का आधा ध्यान समय की तरफ रहता है जिसकी वजह से जल्दी जल्दी लिखने से WRITING ख़राब हो जाती है जिसका स्टूडेंट को बहुत ध्यान रखना है |
प्रश्न के उत्तर कैसे लिखे
1.स्टूडेंट्स एग्जाम में लिखते समय यह ध्यान रखे की अपने प्रश्न का सीधा उत्तर दे | अपने उत्तर को लिखते समय उसके सामने प्रश्न नंबर जरुर लिखे जिसके की Examiner को आपके सही प्रश्न का सही जवाब मिल सके |
2.प्रश्न का जवाब लिखने से पहले याद रखे की उस प्रश्न की Heading को बड़ा बड़ा करके ऊपर जरुर लिखे साथ ही उस Heading को किसी दुसरे रंग के पेन से लिखे ताकि Examiner को यह पता चल जाए की ये कौन से सवाल का जवाब लिखा हुआ है |
3.स्टूडेंट कोशिश करे की प्रश्न में जितनी चीज़े पूछी जाए उतना ही जवाब में लिखे क्योकि ज्यादा फालतू चीज़े लिखने की वजह स्टूडेंट का टाइम बर्बाद होता है |जिसके कारण स्टूडेंट के और दुसरे प्रश्न के जवाब लिखने रह जाते है |
4.स्टूडेंट जवाब देते समय यह ध्यान रखे की वो जिस सवाल का जवाब दे रहा है वो सवाल किस खंड या भाग का है और उस खंड या भाग को सबसे ऊपर हाईलाइट करना न भूले |
5. सभी प्रश्नों के उतर अलग अलग खंड या भाग में ही लिखे | अलग अलग खंड या भाग के प्रश्नों के जवाब मिलावट करके न लिखे जिसके की Examiner को मार्क देने में कोई दिक्कत हो |
समय का ध्यान रखे
EXAM में लिखे समय वक़्त समय का ख़ास करके ध्यान दे स्टूडेंट का समय बहुत ही कीमती होता है क्योकि उसके पास एक बड़ा सा QUESTION PAPER होता जिसमे उसे अपने सभी सवालो के जवाब देने होते है |
स्टूडेंट्स पूछे गए सवाल का सीधा जवाब लिखे Paper में किसी भी तरह की सजावट करके अपने कीमती समय को ख़राब न करे क्योकि स्टूडेंट को Examiner उनके सही प्रश्न के जवाब के अंक देता है कई बार सजावट करने की वजह से स्टूडेंट का टाइम बर्बाद हो जाता है और स्टूडेंट के पास टाइम न बच पाने से उनका एग्जाम अधूरा रह जाता है |
एग्जाम में लिखते समय इधर उधर किसी की तरफ ध्यान न दे इससे आपका कीमती समय बर्बाद होता है |
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.