Age Limit in IGNOU Admission
इग्नू एक Distance Mode यूनिवर्सिटी है | आज के समय में इग्नू में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखो की तादात में है | इग्नू में ज्यादातर वह स्टूडेंट्स दाखिला लेते है जो कि कई सारे कारणों की वजह से अपनी Education को पूरा नहीं कर पाते है |
उसमे से एक कारण ये भी है की इग्नू में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ज्यादातर नौकरी करने वाले और One Day Exams की तैयारी करने वाले होते है | और कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते जिनकी पढ़ाई कई कारणों की वजह से बीच में आधी अधूरी रह जाती है और फिर वो स्टूडेंट्स बाद में अपनी Education को पूरा करने की कोशिश करते है |
लेकिन बहुत से लोग अपनी Age ज्यादा होने के कारण अपनी पढाई को फिर शुरू नही कर पाते है | अपनी पढ़ाई को पूरा न कर पाने का सबसे बड़ा कारण ज्यादा उम्र का होना होता है | क्योकि ज्यादातर कॉलेज में Maximum Age Limit को मान्यता दी जाती है | लेकिन इग्नू में ऐसा बिल्कुल नहीं है |
IGNOU Admission Portal Link – Admission Portal
हालाँकि, इग्नू में दुसरे कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरह Maximum Age Limit से कोई फर्क नहीं पड़ता है | इग्नू हमेशा से ही हर स्टूडेंट का स्वागत करती है | चाहे वो किसी भी उम्र का हो | इग्नू शिक्षा का महत्व देती है, न उम्र को और शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हर व्यक्ति को है |
तो अगर आप भी उम्र ज्यादा होने के कारण अपनी Education को COMPLETE करने का सपना पूरा नही कर पा रहे है तो यह आपके लिए खुशखबरी है, की आप अब अपनी पढ़ाई को इग्नू से पूरा कर सकते है जिसके लिए इग्नू ने उम्र का किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नही लगाया है |
निष्कर्ष:- अगर कोई भी स्टूडेंट अपनी एजुकेशन को दुबारा से शुरू करना चाहता है और उसकी उम्र ज्यादा हो गयी है या फिर उसके स्टडी में लम्बे समय का distance हो गया है तो वह अपने एजुकेशन को दुबारा इग्नू से शुरू कर सकता है
चाहे उसकी उम्र कितनी भी क्यों न हो गयी हो लेकिन इसके लिए अगर वह किसी प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहता है | तो उसे उस प्रोग्राम की Eligibility का पूरा होना अनिवार्य है |
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.