Distance Mode Education के लिए इग्नू हमेशा से ही स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प के रूप में रहा है | लेकिन दूरस्थ शिक्षा मे कई बार ठीक से संपर्क न होने की वजह से स्टूडेंट्स को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ता है|
पहले स्टूडेंट्स इग्नू से संपर्क या शिकायत करने के लिए टेलीफोन ,ईमेल,लिखित चिट्टी के द्वारा संपर्क करने की कोशिश करते थे | लेकिन कई बार संचार में गड़बड़ी होने की वजह से या सही पते पर संपर्क न होने की वजह से विधार्थी के शिकायत का निवारण नही होता था |
इस लिए यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की समस्याओं को ध्यान में रख कर एक डिजिटल शिकायत निवारण पोर्टल को शुरू किया है |जिसमे की स्टूडेंट्स के सभी सवालो का सही जवाब कम कम समय में तथा उससे सम्बन्धित डिपार्टमेंट द्वारा विधार्थी को जवाब दिया जाएगा |
इग्नू विश्वविधालय अपने सभी स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाता है कि | इस पोर्टल पर विधार्थी द्वारा दर्ज की गयी | सभी शिकायतों का समाधान कम समय में करेगा | जिससे की विधार्थी को ज्यादा इंतज़ार न करना पड़े |
इग्नू शिकायत पोर्टल का उपयोग कौन कर सकता है ?
मुख्य रूप से इस पोर्टल को तैयार करते समय पंजीकृत छात्रों को ध्यान में रख कर बनाया गया है | क्योकि कई बार स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार की परिस्तिथियों का सामना करना पड़ता है |
उदारण के तौर पर :-
परीक्षा समीप होने पर भी किताबो का न मिलने , स्टूडेंट्स द्वारा जमा किये असाइनमेंट्स के मार्क्स अपडेट न होना, स्टूडेंट्स को मार्कशीट/डिग्री / सर्टिफिकेट का लम्बे समय तक उनके पते पर न पहुचना तथा एडमिशन स्टेटस् के बारे में जानकारी न मिल पाना, आदि |
साथ ही अगर किसी विधार्थी को स्टडी सेंटर पर किसी की परेशानी हो रही है |तो स्टूडेंट इस पोर्टल पर अपने स्टडी सेंटर के लिए इस पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कर सकता है | जिसका विधार्थी को समस्या का समाधान इग्नू द्वारा किया जाएगा|
List of Grievance Categories:
- Degree/Diploma status
- Assignments marks and status
- Study Material issue
- Change of Study Centre and Complaint related
- Practical Marks and Schedule details
- Synopsis Approval and Status of Synopsis
- Examination of all details.
- Fresh Admission {Course fee/last date/Eligibility etc.}
- Examination Admit Card/Hall ticket
- Credit Transfer {Subject Fee, Status Issues}
- Migration Certificate
- Duplicate Student Identity Card
- Transcript / Genuineness/ Documents Verification
- Exam Fee Refund Issue
- Term End Result
- Marksheet And Provisional Certificate
- Re-Evaluation {Fees and Form Filling Reg}
- Answer Script and Photo Copy
- Official Transcript / WES
- B.ed/ Post Basic BSC Nursing and Ph.D. Entrance Test Reg
- Entrance Result Reg
- Convocation
- Change of Address
- Change of Programme
- Change of Subject
- Change of Study Centre
- Other General Enquiry
- Classes Regarding
- Induction meeting
- Counselling
इग्नू शिकायत पोर्टल पर शिकायत कैसे करे ?
अगर किसी स्टूडेंट को लगता है| कि उसके पास जो समस्या है जिसका हल वह खुद नही खोज सकता है | या फिर विधार्थी इग्नू से अपने कोर्स से सम्बन्धित सवालो के जवाब प्राप्त नही कर पा रहा है | तो स्टूडेंट्स इस शिकायत पोर्टल पर जाकर Complaint दर्ज कर सकता है |
शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दिए गये Steps के अनुसार पोर्टल पर जाए |
Portal Link https://igram.ignou.ac.in
Important: शिकायत दर्ज करने के बाद विद्यार्थी को उसके दिए गये ईमेल पे एक GST Token No: प्राप्त होगा उसी के माध्यम से वो उसे शिकायत या फिर मांगी गयी जानकारी को Track कर सकता है |
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.