IGNOU Identity Card
आज हम इग्नू के डिजिटल Identity card के बारे में कुछ आप तक जानकारी आप तक पहुचाना चाहते है | देखिये Identity card का मतलब आप सभी अच्छे से जानते होंगे | Identity का मतलब पहचान होता है जिसमे की उस कार्ड में उस व्यक्ति की पहचान लिखी होती है उसी तरह आज हम इग्नू के डिजिटल Identity card के बारे में जानेगे |
Currently useable id cards –
आज का दौर Digital हो गया है आज के समय में हर आदमी Digital चीजों का इस्तेमाल करने लगा है | यहाँ तक की हम कुछ भी सामान खरीदते है | तो payment भी डिजिटल mode से करते है | तो हर जगह डिजिटल का सेवा उपयोग किया जा रहा है | तो इग्नू इसमें कैसे पीछे रह सकता है |
इसलिए इग्नू ने भी अपने सभी स्टूडेंट्स के लिए अपनी सभी सेवाओ को Online कर दिया है | इस लिए अब Digital Identity स्टूडेंट्स को इग्नू की तरफ से उपलब्ध कराये जा रहे है | जिसमे की स्टूडेंट्स को काफी फायदा हुआ है |
IGNOU Previous Indentity card
पहले इग्नू अपने स्टूडेंट्स को Printed Identity Card दिया करता था | जिसके वजह से स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी तो होती थी साथ ही printed Identity card के लिए इंतज़ार भी करना पड़ता था | जो की इग्नू की तरफ से स्टूडेंट्स को पोस्ट द्वारा भेजा जाता था | लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नही है |
इग्नू ने अपने Identity कार्ड को अब Digital Identity Mode में बदल दिया है | जिससे की स्टूडेंट्स को अपना Identity कार्ड लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आये |
अगर आपने इग्नू में किसी Program में Online एडमिशन लिया है तो स्टूडेंट्स अपना Digital Identity Card इग्नू की Official Website पर जा कर अपना Identity Card Download कर सकते है जिसके लिए स्टूडेंट्स के पास अपना Username और Password का होना जरुरी है |
IGNOU ID Card Download (Old Admission Portal) – Download Now
(New Admisson Portal) – Download Now
IGNOU Digital Identity Card के फ़ायदे जाने:
1. Digital Identity card का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके लिए स्टूडेंट्स को कही भी जाना नही पड़ता है |
2. ये Identity Card Online Mode में होता है जो की स्टूडेंट्स का इसे रखना बहुत ही आसान होता है क्योकि स्टूडेंट्स इसे आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर रख सकता है |
3. अगर किसी कारण से स्टूडेंट्स का Identity Card खो जाता है तो स्टूडेंट्स इसे दुबारा Download करके उसका प्रिंट निकाल सकते है | जो सबसे अच्छा है |
4. Digital Identity Card इग्नू से already verified होता है |तो इसलिए आपको इसे Regional Centre से Attest करवाने की जरुरत नही है |
5. Digital Identity card को स्टूडेंट्स आसानी से अपने साथ रख सकते है क्योकि यह साइज़ में छोटा होता है जो की स्टूडेंट्स अपने पर्स में अपने पास रख सकता है |
6. Digital Identity card में स्टूडेंट्स का Enrollment no., Regional center code and program code, student signature, Student photo दी गयी है |
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.