इग्नू एक Distance Mode यूनिवर्सिटी है | जिसमे कि इग्नू से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखो की तादात में है | लेकिन कई बार इग्नू में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट इस बात की चिंता करता है | कि क्या IGNOU Degree Valid है ? Govt Job and UPSC Exam के लिए तो हम इस ब्लॉग के आपके प्रश्न का जवाब देंगे |
क्योकि Distance Mode से ज्यादातर वही Students दाखिला लेते है | जो Govt Job एग्जाम की तैयारी में कर रहे होते है | क्योकि इन स्टूडेंट्स के पास Regular Study करने के लिए बिलकुल भी समय नही होता |
You may also like to read:
- 50 Computer Shortcut Keys?
- Top 10 all time famous books
- What is CTET?
- What is Computer?
- What is Monitor?
- What is a computer keyboard & mouse?
- National Digital Library of India
- 21st Century Technology?
इन 6 पॉइंट से आपके सभी Doubts का समाधान हो जायेगा
- IGNOU Recognized by UGC Open University इस लिए यहाँ की सभी कोर्सेज की डिग्री All India Govt Job and UPSC Exam के लिए पूरी तरह Valid है |
- IGNOU 1985 में संसद (Parliament) एक अधिनियम (1985 की अधिनियम) संख्या 50 द्वारा स्थापित एक नेशनल मुक्त विश्वविधालय है |
- यह भारत देश का मुक्त विश्वविधालय है |जिसे कि NAAC के द्वारा Highest Grade A++ से मान्यता प्राप्त है |
- इग्नू द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र इसके सभी सदस्य संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं |
- सोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) और संबंधित डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के बराबर हैं |
- सभी भारतीय विश्वविद्यालयों/डीम्ड विश्वविद्यालयों/संस्थानों आदि द्वारा जारी डिग्रियों की मान्यता के संबंध में यूजीसी की अधिसूचना संख्या एफ.1-1/2020(डीईबी-I) दिनांक 4 सितंबर, 2020 इग्नू को उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड और/या ऑनलाइन मोड, इन नियमों के तहत आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त, के समकक्ष माना जाएगा |
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
[…] IGNOU Degree Valid For Govt Job and UPSC Exam […]