CTET (Central Teacher Eligibility Test) EXAM क्या होता है?

3 213

- Advertisement -

CTET परीक्षा C.B.S.C (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा आयोजित करायी गयी वह परीक्षा होती है | जिसमे सी.टी.ई .टी एग्जाम के द्वारा उन लोगो के मानसिक और व्यवहारिक ज्ञान की जाँच और परखा की जाती है | जो लोग भविष्य में एक अध्यापक बनाने की इच्छा रखते है |

इस परीक्षा को C.B.S.C द्वारा आयोजित इस लिए कराया गया है | कि शिक्षको की कमी को पूरा करके उनके गुणों को बढाया जा सके जिससे की वह बच्चो को बेसिक शिक्षा प्रभावशाली रूप से दे सके | यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा साल में दो बार आयोजित करायी जाती है |

You may also like to read:

CTET EXAM को कितने भागो में विभाजित किया है

CTET परीक्षा को दो भागो में विभाजित किया गया है |

Paper 1- CTET परीक्षा में पेपर 1 (प्राइमरी स्तर) कक्षा पहली से पांचवी के अध्यापक बनाने इच्छुक लिए होते है |

Paper 2- CTET परीक्षा में पेपर 2 (उच्च प्राथमिक स्तर) कक्षा छठी से आठवी के अध्यापक के बनाने लिए इच्छुक होते  है |

CTET EXAM योग्यता

Paper 1 योग्यता (प्राइमरी स्तर)Paper 2 योग्यता (उच्च प्राथमिक स्तर)
1. आवेदक 12 वीं पास या समकक्ष में कम से कम 50 % अंको से पास होना चाहिए साथ ही प्रारंभिक शिक्षा (Elementary Education) में दो वर्षीय डिप्लोमा अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए |
या
2. आवेदक के पास बी. एड .डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है |
या
3. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सीनियर सेकेंडरी में 50 % अंको के साथ चार साल की ग्रेजुएशन इन एलेमंट्री एजुकेशन डिग्री प्राप्त की हो |
1. आवेदन करने वाले के पास ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50 %अंको के साथ बी .एड  डिग्री में पास हो या बी  .एड के प्रथम वर्ष में उपस्थित हो |
या
2. सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में  कम से कम 50 % अंको से पास साथ ही चार वर्षीय साथ चार साल की ग्रेजुएशन इन एलेमंट्री एजुकेशन डिग्री (B.EL.ED) प्राप्त की हो या अंतिम वर्ष में उपस्थित हो |
या
3. ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 50 %अंको के साथ एक वर्षीय B.ed in Special Education में उपस्थित हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिए |
या
4. मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंको के साथ तीन वर्ष की B.ed + M.ed इंटीग्रेटेड डिग्री प्राप्त की हो |
Eiligibility Criteria for CTET

- Advertisement -

CTET परीक्षा पैटर्न, और अंक (Paper1) कक्षा -1 से 5 तक

पेपर -1अंक
बाल विकास एंव शिक्षाशास्त्र
* एक प्राथमिक स्कूल के बच्चे का विकास
* समावेशी शिक्षा की संकल्पना और विशेष जरुरत बाले छात्रों को समझना
* सीखना और अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
05
10
भाषा -1
* भाषा की समझ (अपठित गद्यांश या पद्यांश)
*भाषा विकास का अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
15
भाषा -2
* भाषा की समझ (अपठित गद्यांश या पद्यांश)
* भाषा विकास का अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
15
गणित
* गणित एवं शिक्षाशास्त्र
* संख्या ,सरल समीकरण,बीज गणित ,ज्यामितीय पैटर्न, समय, डाटा, माप, ठोस, डाटा हैंडलिंग, आयात ,बेलन,घन ,घनाभ आदि |
कुल अंक 30
15
15
पर्यावरण  अध्ययन
* पर्यावरण  अध्ययन एंव शिक्षाशास्त्र
* जल, यात्रा, यातायात के साधन , भोजन, वायु , परिवार, सम्बन्ध, जीव-जंतु
कुल अंक 30
15
15

CTET परीक्षा पैटर्न, और अंक (Paper-2) कक्षा 6 से 8 तक

पेपर- 2अंक
     बाल विकास एंव शिक्षाशास्त्र
* एक एलेमंट्री स्कूल के बच्चे  का विकास|
* समावेशी शिक्षा की संकल्पना और विशेष जरुरत बाले छात्रों को समझना |
* सीखना और अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
05
10
भाषा -1
* भाषा की समझ (अपठित गद्यांश या पद्यांश)
* भाषा विकास का अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
15
भाषा -2
* भाषा की समझ (अपठित गद्यांश या पद्यांश)
* भाषा विकास का अध्यापन (शिक्षाशास्त्र)
कुल अंक 30
15
15
गणित  एंव विज्ञानं
* गणित एवं शिक्षाशास्त्र |
* गणित सख्या प्रणाली,बीज गणित, ज्यामितीय, क्षेत्रमिति, डाटा प्रबंधन, शैक्षणिक मुद्दे |
* विज्ञानं एंवशिक्षाशास्त्र
* भोजन, सामग्री, जीवन एंव दुनिया, कार्य करती हुई चीज़े, मनुष्य और विचार, चीज़े कैसे काम करती है, प्राकृतिक घटनाये, संसाधन,आपदाए |
कुल अंक 60
10
20         
10
20

सी.टी.ई.टीपरीक्षा विवरण :

सी.टी.ई.टी परीक्षा नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test)
परीक्षा साल में दो बार
परीक्षा कुल अंक150 अंक
प्रत्येक प्रश्न अंक1 अंक
प्रश्न के प्रकारMCQ
नेगेटिव मार्क्सनहीं
परीक्षा का कुल समय2 घंटे 30 मिनट
प्रत्येक प्रश्न समय1 मिनट
आवेदक की आयुकम से कम 18 वर्ष
सी.टी.ई.टी परीक्षा पास सर्टिफिकेट की वैधताजीवनकाल (लाइफटाइम )
आरक्षित श्रेणी के लिए पास मार्क्स – SC/ST
                                               OBC
                                                General Category
82       ——————  55%
82-85   —————    55%
90      —————–   60%
परीक्षा का मोडऑनलाइन परीक्षा, Computer Based Test (CBT)
Official Websitehttps://ctet.nic.in/

- Advertisement -

रोजगार,नौकरी के लिए क्षेत्र

1.सी.टी.ई.टी.परीक्षा का पास करने के बाद एक शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूलों, KVS, NVS,आर्मी स्कूल शिक्षक,या स्टेट स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पा सकते है |

2.वर्तमान समय में प्राइवेट स्कूलों में भी अध्यापको का केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) का पास होना अनिवार्य है | तो अगर कोई प्राइवेट स्कूलों में अध्यापक बनाना चाहता है | तो वह इस टेस्ट को पास करने के बाद नौकरी कर सकता है |

3. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा टेस्ट पास करने के बाद भारत के किसी भी राज्य में शिक्षक की नौकरी करने के योग्य है |

धन्यवाद दोस्तों

Renu

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

Leave A Reply

Your email address will not be published.