अब विधार्थियों को इंतज़ार ख़त्म हो गया है June 2024 TEE के लिये Admit Card/Hall Ticket Download करने के लिए लिंक जारी हो चुका है |
जिससे की विधार्थी निचे दिए लिंक के द्वारा घर बैठे ही अपनी परीक्षा के लिए Admit Card/Hall Ticket यहाँ से डाउनलोड करके परीक्षा में आसानी से बैठ सकते है |
Admit Card/Hall Ticket में ध्यान रखने योग्य बातें
1.सभी स्टूडेंट एडमिट कार्ड में नीचे दिए गए चीजों को ध्यान से चेक करे | जिससे की परीक्षा केंद्र में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो |
a) Enrollment no.
b) Control no.
c) Name of Student (spelling)
d) Exam Centre Code.
e) Exam Centre Name and Address
2. विधार्थी को अपने हॉल टिकट में यह चेक करना है | कि कोई ऐसा पेपर तो नही है| जो एक ही समय, एक ही तारीख को पर होने के लिए Hall Ticket पर दिखाई दे रहा है |
3. स्टूडेंट Exam Schedule and Shift को ध्यानपूर्वक जरुर देखे | क्योकि इग्नू के परीक्षा दो शिफ्ट में होती है | और हर विषय के आगे हॉल टिकट पर Morning (10:00 AM to 1:00 PM) / Afternoon (2:00 PM to 5:00 PM) लिखा हुआ होता है |
You may also like to read:-
- How to Calculate IGNOU Marks Percentage
- How to Check IGNOU Assignment & Project Submission Status
- IGNOU Campus Placement Cell
- IGNOU Foreign Language Course List & Info
- IGNOU Improvement Exam Form and How to Improve Division and Theory Mark?
- IGNOU Student Login/Registration Details कैसे Check करें-
महत्वपूर्ण बात :-
अगर किसी विधार्थी के दो परीक्षा एक ही समय में होने के लिए हॉल टिकट में दिखाई दे रहा है और वह दोनों ही विषय अलग-अलग year के होंगे या फिर back paper होगा तो इस Condition में एग्जाम को Clash नही माना जाएगा | और न ही उसमे किसी भी प्रकार की Correction की जाएगी |
IGNOU Head Quarter Examination Department Complete Address
IGNOU Student Evaluation Division
Block -12, Room no. -9
Phone no.-011-29572209, 011-29572202
Email: Id- tee_exam@ignou.ac.in
termendexam@ignou.ac.in
परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले ख़ास बातो का स्टूडेंट रखे ध्यान
- विधार्थी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम समय सारणी से 20 मिनट पहले पहुचने की कोशिश करे | ताकि विधार्थी आराम से केंद्र पर लगी लिस्ट में अपनी डिटेल्स चेक कर सके |
- परीक्षा केंद्र में स्टूडेंट अपने साथ Hall ticket, IGNOU Student Id Card, Any Govt. ID Proof जरुर लेकर जाए |
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच, हेड फ़ोन जैसी चीजों को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होती है | फिर भी अगर कोई विधार्थी इन चीजों को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाता है | तो उसकी जिम्मेदारी विधार्थी की होती है|
Hall Ticket Download Link (ODL/IOP) Both –Download Now
धन्यवाद दोस्तों
Renu
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for you for more details about IGNOU
[…] IGNOU June 2022 Exam Hall Ticket Download […]