IGNOU का Exam Form कैसे भरें: December 2023 का पूरी जानकारी

exam form june 2023
0 429

- Advertisement -

IGNOU ONLINE TERM-END EXAMINATION FORM FOR December 2023 से जुड़ी हुई नयी जानकारी –

IGNOU TERM END EXAM FORM December 2023, 1st December से शुरू होने वाला है Exam Form Open होने की जानकारी Tentative Date Sheet में दे दिया गया है |

Tentative Date Sheet Link December 2023 – Click Here

TERM END EXAM FORM December 2023 के लिए eligible सभी विद्यार्थी एग्जाम फॉर्म भर सकते है |

TERM END EXAM FORM December 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

1.TERM END EXAM FORM की वेब साईट को 1st September 2023 से खोला जायेगा  और एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी उसी समय जारी की जाएगी |

2.TERM END EXAM FORM के लिए स्टूडेंट को एग्जाम फीस 200 रूपए प्रति विषय के लिए देना होता है |

३.इग्नू ने अपनी Guideline में यह लिखा है की University स्टूडेंट द्वारा चुने गए एग्जाम सेंटर में परीक्षा कराने की कोशिश करेगी | लेकिन अन्य कारण  से दुसरे सेंटर पर एग्जाम कराने पड़े तो उसके लिए University के पास अधिकार है |

EXAM FORM के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश –

- Advertisement -

1.स्टूडेंट एग्जाम फॉर्म भरने से पहले ये जरूर देख लें की उनके प्रोग्राम की वैधता Valid हो और Minimum Study Period Complete हो |

2. अगर स्टूडेंट्स को टर्म एंड एग्जाम फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो स्टूडेंट्स (registrarsrd@ignou.ac.in) or phone no. 011-29571301. यह पर Contact करे |

3.  प्रश्न पत्र का उत्तर उसी भाषा में लिखना है जिस भाषा में ऑफर किया जा रहा हो  लगभग सभी प्रोग्राम दो भाषा में ऑफर किये जाते है हिंदी अथवा इंग्लिश इस आधार पर स्टूडेंट्स को या तो  हिंदी या फिर इग्लिश में अपना उत्तर लिखना है किसी लोकल भाषा में नही लिखना है नही तो आपकी उत्तर पुस्तिका का मूल्याकन नही किया जाएगा |

4. जिन स्टूडेंट्स ने June 2023 में एग्जाम दिया हो और उसका परिणाम न आया हो तो एग्जाम फॉर्म की अंतिम तिथि ख़त्म होने से पहले वो स्टूडेंट भी एग्जाम फॉर्म भर सकते है |

TERM-END EXAM FORM भरते समय सावधानीयां –

1. एग्जाम सेंटर भरते समय ध्यान पूर्वक भरे | एग्जाम सेंटर लिस्ट के अनुसार फॉर्म में भरे |

- Advertisement -

2. अगर आप एग्जाम फॉर्म भरने में देरी करेंगे तो एग्जाम सेंटर फुल हो जाने की वजह से स्टूडेंट को अपना मन पसंद सेंटर छोड़ कर दूसरा सेंटर चुनना पड़ेगा इसलिए एग्जाम फॉर्म जल्द से जल्द भरे ताकि स्टूडेंट को अपना मन पसंद सेंटर मिल सके |

3. स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म भरते समय अपने विषय कोड ध्यान पूर्वक भरे क्योकि कई बार स्टूडेंट्स एग्जाम कोड गलत भर देते है  और जो की बाद में न तो  Correction होते है और न ही Amount Refund होता है इसलिए सावधानी से एग्जाम फॉर्म भरे |

4. एग्जाम फीस की Payment स्टूडेंट अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड और Net Banking   के द्वारा ही करे | और याद रखे Payment करते समय अपना या अपने किसी फैमिली  सदस्य का ही कार्ड इस्तेमाल करे ताकि स्टूडेंट्स को भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो

5.एग्जाम फीस भरने के बाद स्टूडेंट को एक RECIEPT मिलती है जिसमे स्टूडेंट के विषय के कोड लिखे होते है जिनके स्टूडेंट ने फीस जमा की होती है इस स्टूडेंट संभल कर रखे ताकि भविष्य  में कोई न Problem हो |

6. अगर किसी विधार्थी ने एग्जाम फॉर्म भर दिया और स्टूडेंट को किसी भी तरह की रसीद इग्नू के द्वारा न प्राप्त हो तो Student 72 घंटे तक इंतज़ार करे |

7.यदि किसी स्टूडेंट की एग्जाम PAYMENT दो बार हो जाए तो स्टूडेंट इस ईमेल पर EXAMINATION DEPARTMENT से  Contact करे (termendexam@ignou.ac.in)

Exam Form Sumission Link  – Click Here

धन्यवाद दोस्तों

- Advertisement -

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

Leave A Reply

Your email address will not be published.