IGNOU Degree Valid For Govt Job and UPSC Exam

1 429

- Advertisement -

इग्नू एक Distance Mode यूनिवर्सिटी है | जिसमे कि इग्नू  से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखो की तादात में है | लेकिन कई बार इग्नू में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट इस बात की चिंता करता है | कि क्या IGNOU Degree Valid है ?  Govt Job and UPSC Exam के लिए तो हम इस ब्लॉग के आपके प्रश्न का जवाब देंगे |

क्योकि Distance Mode से ज्यादातर वही Students दाखिला लेते है | जो Govt Job एग्जाम की तैयारी में कर रहे होते है | क्योकि इन स्टूडेंट्स के पास Regular Study करने के लिए बिलकुल भी समय नही होता |

You may also like to read:

इन 6 पॉइंट से आपके सभी Doubts का समाधान हो जायेगा

  1. IGNOU Recognized by UGC Open University इस लिए यहाँ की सभी कोर्सेज की डिग्री All India Govt Job and UPSC Exam के लिए पूरी तरह Valid है |
  2. IGNOU 1985 में संसद (Parliament) एक अधिनियम (1985 की  अधिनियम) संख्या 50  द्वारा स्थापित एक नेशनल मुक्त विश्वविधालय है |
  3. यह भारत देश का मुक्त विश्वविधालय है |जिसे कि NAAC के द्वारा Highest Grade A++ से मान्यता प्राप्त है |
  4. इग्नू द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र इसके सभी सदस्य संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं |
  5. सोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) और संबंधित डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के बराबर हैं |
  6. सभी भारतीय विश्वविद्यालयों/डीम्ड विश्वविद्यालयों/संस्थानों आदि द्वारा जारी डिग्रियों की मान्यता के संबंध में यूजीसी की अधिसूचना संख्या एफ.1-1/2020(डीईबी-I) दिनांक 4 सितंबर, 2020 इग्नू को  उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड और/या ऑनलाइन मोड, इन नियमों के तहत आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त, के समकक्ष माना जाएगा | 

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

1 Comment
  1. […] IGNOU Degree Valid For Govt Job and UPSC Exam […]

Leave A Reply

Your email address will not be published.