IGNOU Study Material Status
इग्नू एक Distance Mode यूनिवर्सिटी है | आज के समय में इग्नू लगभग 300 से ज्यादा प्रोग्राम कराती है जो की इग्नू के पास सभी प्रोग्राम Distance Mode में उपलब्ध है | इग्नू में ज्यादातर वही स्टूडेंट्स एडमिशन लेते है
जो की नौकरी कर रहे होते है या फिर वो किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है जिससे की स्टूडेंट्स की पढ़ाई और बाकी कम एक साथ हो जाते है | यही Distance यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स को काफी राहत होती है |
अब हम बात करते है प्रिंट Study Material के बारे में जो की स्टूडेंट्स को इग्नू की तरफ से पढाई के लिए दिया जाता है | क्योकि Distance यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को Self Study ज्यादा करना होता है
क्योकि इग्नू द्वारा कराये जाने वाली क्लास हफ्ते में एक बार ही होती है | जो की ज्यादा समय की नही होती है वो क्लास मुश्किल से तीन से चार घंटे की होती है | जो की ये तीन घंटे की पढाई से सारे Syllabus को पूरा नहीं कर सकता | इस लिए स्टूडेंट्स को Distance Mode में Self Study ही करना होता है |
Print and Soft Study Material –
स्टूडेंट्स को Self Study के लिए भी इग्नू की तरफ से Study मटेरियल दिया जाता है जो की स्टूडेंट्स के लिए प्रिंट और Soft कॉपी (E-gyankosh) दोनों में उपलब्ध होती है | इग्नू जो किताबे स्टूडेंट्स को अपनी तरफ से देता है स्टूडेंट को उसी में से ही अपने परीक्षा के लिए तैयारी करनी होती है क्योकि इग्नू के एग्जाम में जो भी प्रश्न आते है |
वो सब इग्नू की किताब से ही बनाये जाते है | इसलिए इग्नू के स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी के लिए इग्नू की किताबो से ही तैयारी करनी चाहिए | ताकि उन्हें एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त हो सके |
इग्नू अपने स्टूडेंट्स के लिए उनकी किताबे उनके दिये हुए पते पर भेजती है जिससे की वो स्टूडेंट्स को उन्हें घर बैठे ही मिल जाती है लेकिन कई बार स्टूडेंट्स इग्नू Head Quarter/Regional Center से जाकर ले लेते है लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स के पास इतना समय नही होता है की वो अपनी किताबे इग्नू जाकर ले सके |
लेकिन अब बात यह है की स्टूडेंट्स कैसे पता करे की उसके किताबे वर्तमान समय में कह़ा पर है या फिर स्टूडेंट्स की किताबे इग्नू द्वारा पोस्ट की भी गयी है या फिर नही |ये स्टूडेंट्स के लिए एक दुविधा की बात है चलिए जानते है की Study Material Status का पता कैसे लगाया जाए |
अपना Study Material Status Check करें –
नीचे दिये गए लिंक से Students को अपना Enrollment no.लिखना होगा उसके बाद ये देखना होगा की स्टूडेंट ने कौन से सत्र में दाखिला लिया है | स्टूडेंट उस सत्र के लिंक पर Click करेंगे तो आपके Study Material का Status खुल जाएगा |
जिसके बाद आप अपना Status देख कर पता लगा सकते है की स्टूडेंट की किताबे कहा पर है |जिसके लिए स्टूडेंट्स को इग्नू में किसी को Contact करने की कोई जरुरत नही होगी और स्टूडेंट्स अपने Status में से ही Dispatch no. देखकर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में Contact कर सकता है |
Online Study Material Dispatch Status – Click Here
लेकिन अगर स्टूडेंट्स Material Production& Distribution Division को Contact करना चाहता है तो आप नीचे दिये गए Contact no और email पर Contact कर सकते है |
Email Id– mpdd@ignou.ac.in
Contact no—011-29572008, 29572012
धन्यवाद दोस्तों
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.
Meri book nhi ayi ahi bca ignou college
Kab Admission liya apne
Abi nhi liya hai mam abhi book hi nhi aye
Mam meri book nhi aye hai
Mam meri book abhi tak nhi mili hai kuch to boliye january mein admission liya tha