IGNOU JUNE 2022 B.Sc Lab Examination Date Sheet Released: कि महत्वपूर्ण बाते जाने –

2 718

- Advertisement -

IGNOU BSc Lab Practical (Old Pattern Scheme)

आप अगर इग्नू के स्टूडेंट्स है और आपने B.Sc प्रोग्राम में दाखिला ले रखा है जिसमे की स्टूडेंट्स के पास उसके के कुल विषय के  क्रेडिट का 25 प्रतिशत लैब लेना अनिवार्य होता है |

तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी होगा की इग्नू ने अपने लैब विषय को लेकर एक नयी गाइड लाइन जारी की है जिसमे की स्टूडेंट्स का लैब Examination से जुडी नयी गाइड लाइन के बारे में बताया गया है | 

जब कही पर लैब लिखा हुआ होता है तो हमारे मन में अपने आप ही एक प्रयोग शाला की तस्वीर बन जाती है | प्रयोग शाला से हमारा मतलब होता है की हम लैब में जाकर कर प्रयोग करते है |

जिसके लिए हमारा लैब में जाना जरुरी होता है | लेकिन इस बार बिल्कुल भी ऐसा नही है इस बार इग्नू ने लैब एग्जाम के लिए अपनी गाइड लाइन पूरी तरह बदल दी है |

इस बार इग्नू ने गाइड लाइन में यह लिखा है | की कोरोना को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने यह फैसला लिया है की वो इस बार लैब एग्जाम को प्रयोग शाला में बिल्कुल नही करायी जाएगी | इस बार इग्नू लैब एग्जाम को  लिखित परीक्षा के तौर पर कराया जाएगा |

Practical starts from 18th May to 20th May, 2022.

B.Sc Lab Examination Question Paper कैसे होंगे “नियम जाने”

1. इस बार प्रश्न पत्र में सभी सवाल Objective Type के होंगे |

2. चार क्रेडिट के बिषय के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम में  केवल एक घंटे का समय दिया जाएगा |

3. दो क्रेडिट के बिषय के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम में  केवल 30 मिनट  का समय दिया जाएगा |

4.चार क्रेडिट के बिषय मे कुल 25 प्रश्न  दिये जाएगें जिसमे से विधार्थी को कम से कम 20 सवालो के जवाब देना अनिवार्य होगा|

5. दो क्रेडिट के विषय में कुल 15 प्रश्न दिये जाएँगे जिसमे से विधार्थी को कम से कम 10 सवालो के जवाब देना अनिवार्य होगा |

6.चार क्रेडिट का प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा | दो क्रेडिट का प्रश्न पत्र 25 अंक का होगा  जिसमे की एक सवाल ढाई अंक (2.5) का होगा |

जून B.Sc Lab Examination किस सत्र के Students दे सकते है 

1.जिन स्टूडेंट्स  ने B.Sc प्रोग्राम में दाखिला January 2019  या फिर उससे पहले लिया हो सिर्फ वही स्टूडेंट्स परीक्षा दे सकते है |

2. जिन भी विद्यार्थियों का Maximum Duration Covid के कारण दिसम्बर 2021 तक Exatend किया गया था वो सभी विद्यार्थी  एग्जाम के लिए योग्य है | तो वो इस लैब के एग्जाम को दे सकता है |

3.अगर आप पहले के किसी लैब एग्जाम में किसी कारण FAIL हो गए हो और आपके प्रोग्राम का Maximum Duration अभी Valid | तो आप लैब एग्जाम दे सकते है |

BSc Lab Examination  की तैयारी कैसे करे ?

1. स्टूडेंट्स को अपने लैब एग्जाम की तैयारी इग्नू द्वारा दिये गए प्रयोगशाला  की किताब से करना होगा | क्योकि एग्जाम का पैटर्न प्रयोगशाला किताब में से ही बनाया जाएगा |

2.अगर किसी स्टूडेंट्स के पास प्रयोगशाला की किताब प्रिंट में नही है तो स्टूडेंट इग्नू की वेब साईट से E-gyankosh से Download कर सकता है जो स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है |

Practical की Datesheet यहाँ से Download करेंClick Here

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

2 Comments
  1. Kittu says

    Koi bachaa IGNOU k practical m fail ho gya ho to use fir se classes leni pdengi practical ki ya fr vo direct exam de skta h practical ka.

    1. Renu says

      Direct practical dena hoga fir se classes ki jaroorat nhi hai

Leave A Reply

Your email address will not be published.