IGNOU Admission 2024 Courses List Application form, Eligibility, Fees and Handbook

1 625

- Advertisement -

आज के समय में सर्व भारत में इग्नू सबसे बड़ी Distance Mode  यूनिवर्सिटी है | जिसमे की इग्नू विश्वविद्यालय में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या मिलियन में है |

अगर अभी की बात की जाए तो इग्नू अपने 400 से भी ज्यादा प्रोग्राम चला रही है | इसी के साथ इग्नू धीरे–धीरे कई सारे कोर्स भी शुरू कर रही है |

पूरे भारतवर्ष में दूसरे कॉलेज, यूनिवर्सिटी के मुकाबले इग्नू सबसे सस्ती एजुकेशन स्टूडेंट्स तक पहुचती है | क्योकि अन्य कॉलेज, यूनिवर्सिटी के फीस Structure को देखा जाए तो इग्नू की फीस अन्य के मुकाबले कई गुना कम फीस में स्टूडेंट्स को एडमिशन देती है |

You may also like to read:

लेकिन दो तीन बार से इग्नू ने भी जल्दी-जल्दी कई प्रोग्राम की एडमिशन फीस को बढ़ा दिया है | इसी तरह इग्नू ने January 2024 के एडमिशन के लिए कुल 35 प्रोग्रामो की फीस बढ़ा दी है | जिसमे की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम शामिल है | साथ ही इग्नू का रजिस्ट्रेशन चार्ज 300 रूपए और इस बार से इग्नू 200 रूपए Development Charge भी जोड़ दिया है |

यानि के फीस के अलावा अब आपको 500 रूपये और देने होंगे |

इग्नू January 2024 सत्र दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म को शुरू कर दिया है |

- Advertisement -

Admission Announcement Details & Last Date

IGNOU Official Websitehttp://www.ignou.ac.in/
Current Admission SessionJanuary 2024
Admission Open ForAll Programme (Bachelor, Master, Diploma, PG Diploma & Certificate)
IGNOU Common Prospectus/ Program Guide 2023Download Now
IGNOU ODL (Open Distance Learning) Mode Admission Portal Linkhttps://ignouadmission.samarth.edu.in/
(ODL Programmes List)
IGNOU Online Admission Portal Linkhttps://ignouiop.samarth.edu.in/
(Online Programmes List)
Last Date for Both PortalDec 2nd Week 2023 (Extended Except Certificate programs)
Helpline for Both PortalPh. 01129571528, 011-29571301 Email – csrc@ignou.ac.in
as per ignou official announcement

हालांकि Registration की Last Date  हर बार Extended कर दी जाती है | इसलिए हो सकता है |

कि हर बार की तरह  इस बार भी एडमिशन की आखिरी तारीख़ कोआगे बढ़ा दिया जाए |

- Advertisement -

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

Leave A Reply

Your email address will not be published.