IGNOU Duplicate Mark sheet (Grade Card) के लिए Apply कैसे करे? और Online /Offline Payment कैसे करे?

0 1,859

- Advertisement -

Duplicate Marksheet of IGNOU

कई बार बहुत से कारणों की वजह से स्टूडेंट्स को डुप्लीकेट मार्कशीट की जरुरत पड़ती है | लेकिन ज्यादातर विधार्थी को डुप्लीकेट मार्कशीट की जरुरत तब होती है | जब किसी कारण से स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट कही खो जाती है |

मार्कशीट खोने की वजह से विधार्थी को कही कॉलेज में दाखिला लेने या फिर नौकरी जैसे जगहों पर दिक्कत होती है | लेकिन इस दिक्कत को हल करने के लिए विधार्थी के पास डुप्लीकेट मार्कशीट का आप्शन होता है |

Duplicate Mark Sheet के लिए Apply करने का तरीका-

इग्नू से स्टूडेंट को डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई करने के लिए विधार्थी को डुप्लीकेट मार्कशीट के फॉर्म को भरकर  उसके साथ 200 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट / ऑनलाइन पेमेंट करके रसीद के साथ इस फॉर्म को  इग्नू Headquarter  Students Evaluation Division (ब्लाक-12) में जाकर By Hand या फिर भारतीय डाक सुविधा के द्वारा पोस्ट कर सकते है |

You may also like to read:-

Online Payment करने का तरीका

  1. Duplicate Mark sheet के लिए स्टूडेंट्स  online Payment करने के लिए इग्नू की वेबसाइट पर जाकर Online Payment for Miscellaneous Fees के लिंक को open करेगे |
  2. Online Payment for Miscellaneous Fees के पोर्टल पर स्टूडेंट अपनी Details Fill  के बाद Purpose  में डुप्लीकेट ग्रेड शीट को select करेंगे |
  3. उसके बाद Fees Option में Amount में 200 रूपए लिखेंगे | जिसके बाद स्टूडेंट  Remark में Duplicate Grade Sheet  लिख कर फॉर्म को पूरा fill करेंगे |
  4. आखिरी पेज पर विधार्थी पेमेंट करेंगे जिसके लिए स्टूडेंट Debit card/Credit Card/ Net Banking के द्वारा  Payment कर सकते है  |
  5. Payment होने के बाद विधार्थी को पेमेंट रसीद को फॉर्म के साथ लगा कर जमा करना होगा

- Advertisement -

Online Payment Link – Click Here

Offline Payment करने का तरीका

  1. Offline Payment करने के लिए विधार्थी को सरकारी बैंक से 200 रूपए का डिमांड Draft या किसी भी PNB Bank से 200 का चालान बना कर फॉर्म के साथ लगा कर जमा करना होगा |

Note- Challan केवल किसी भी PNB Bank से ही बनेगा |

PNB Bank Challan Download Link – Click Here

2. Demand Draft इग्नू के Favor में बनेगा |

- Advertisement -

3. फॉर्म और डिमांड ड्राफ्ट को स्टूडेंट इस पते पर IGNOU Headquarter, Students Evaluation Division, Maidan Garhi New Delhi-110068  पर जाकर By Hand/Speed Post के द्वारा जमा कर सकते है |

धन्यवाद दोस्तों

Renu

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for you for more details about IGNOU

Leave A Reply

Your email address will not be published.