IGNOU December 2023 Term End Exam Form भरते समय सबसे महत्वपूर्ण बातों का रखे ध्यान-

0 424

- Advertisement -

इग्नू में हर साल लाखो की तादाद में स्टूडेंट्स दाखिला लेते है | जिसमे में की बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते है जो की इग्नू की बहुत सी चीजों से अनजान होते है | जिसमे की स्टूडेंट्स को इग्नू में दाखिला लेने के बाद उन्हें यह पता नहीं होता कि अब आगे उन्हें क्या करना होगा | इसलिए आज हम आपको Term End Exam Form को भरते समय जिन बातो का ध्यान रखना चाहिए | उन बातो पर चर्चा करने जा रहे है |

फॉर्म भरते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें –

1.सबसे पहले विद्यार्थी Term End Exam Form में अपनी सभी Personal जानकारी बिल्कुल सही-सही  भरे |

2.Term End Exam Form में एग्जाम सेंटर चुनते समय ध्यान रखे कि एग्जाम सेंटर लिस्ट को चेक करने के बाद ही अपना एग्जाम सेंटर चुने |

3.एग्जाम सेंटर चुनते समय खास कर यह ध्यान रखे कि एग्जाम सेंटर उस राज्य का ही चुने जिस राज्य में स्टूडेंट परीक्षा देना चाहता है | क्योकि एग्जाम फॉर्म एक बार सबमिट होने के बाद एग्जाम सेंटर दुबारा बदला नही जाएगा |

4.सभी स्टूडेंट्स Term End Exam Form भरने से पहले अपने विषय के नाम और विषय के कोड एक पेपर पर लिख कर रख ले ताकि एग्जाम फॉर्म में भरते समय Students बिना किसी गलती के अपने Subject Code सही से भर सके |

5. सभी स्टूडेंट्स Term End Exam Form को सबमिट करने से पहले अपने subject code को एक बार चेक जरुर करे |

6. Term End Exam Form में स्टूडेंट्स को 200/-रू per subject fees जमा करनी होती है |

7.सभी स्टूडेंट्स Term End Exam Form Payment करते समय अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमालकरे | क्योकि अगर किसी कारण से स्टूडेंट्स की Payment इग्नु द्वारा Return की जाए तो वह स्टूडेंट्स के ही खाते में प्राप्त हो सके |

- Advertisement -

8.स्टूडेंट्स याद रखे कि Term End Exam Form सबमिट करने के fees submission कि रसीद का प्रिंट अपने पास जरुर रखे | जिससे कि भविष्य में कोई परेशानी न हो |

सबसे जरुरी सूचना :-

अगर कोई स्टूडेंट अपना एग्जाम किसी दूसरे राज्य में रह कर देना चाहता है तो उसे अपना Regional centre/Study Centre change  करने कि जरुरत नहीं है | किसी दूसरे राज्य में परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट सिर्फ एग्जाम फॉर्म में उस राज्य का एग्जाम सेंटर चुने जहां वह परीक्षा देना चाहता है |

जून 2023 एग्जाम के लिए फॉर्म कब शुरू होगा

Expected Date: 1st September – 2023 (Notified Now)

Official Exam Form Fillup Link – Click Here (Available Now)

- Advertisement -

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

Leave A Reply

Your email address will not be published.