IGNOU Migration Certificate के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करे?

2 1,322

- Advertisement -

IGNOU Migration Certificate

इग्नू स्टूडेंट्स को Migration Certificate अप्लाई करने के लिए अपने Regional Centre से Contact करना होता है | जिसमे की विधार्थी इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए Regional Centre पर एक माइग्रेशन Form के साथ पाच सौ का डिमांड ड्राफ्ट जो की Drawn in Favour of IGNOU and  Regional Centre  के नाम पर बनेगा या फिर इग्नू वेबसाइट पर जाकर Online Payment for Miscellaneous Fees के लिंक पर जाकर ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद Payment रसीद के प्रिंट को Migration Certificate Form के साथ लगा कर Regional Centre

पर जमा करेंगे |

PNB Challan for Cash Payment Fee

इग्नू को अब आप चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है इसके लिए इग्नू को पंजाब नेशनल बैंक के किसी भी शाखा में जाकर भुगतान करके चालान बनवा सकते है | और उस चालान को फॉर्म के साथ लगाकर अपने रीजनल सेंटर पे जमा करवा सकते है| चालान फॉर्म का डाउनलोड करने का लिंक निचे दिए गया है |

चालान फॉर्म डाउनलोड लिंक – Click Here

You may also like to read:-

महत्वपूर्ण बाते :

  1. Migration Certificate के लिए सभी प्रोग्राम के स्टूडेंट को 500/- रूपए शुल्क देना अनिवार्य है |
  2. Migration Certificate स्टूडेंट्स को अपने Regional Centre से ही प्राप्त होगा |
  3. Migration form जमा करने के 15-20 दिनों के भीतर सर्टिफिकेट मिलता है | लेकिन अगर किसी स्टूडेंट को जल्दी चाहिए तो स्टूडेंट अपने Regional Centre करके वहा से By Hand भी प्राप्त कर सकता है |
  4. फॉर्म के साथ स्टूडेंट को निम्न डॉक्यूमेंट अनिवार्य है
    1. Mark sheet Photocopy  
    2. Original Degree/Provisional Certificate
    3. Students Id Card (Not compulsory)
    4. Demand Draft / Online Payment Receipt

Download Migration Certificate Form – Click Here

- Advertisement -

धन्यवाद दोस्तों

Renu

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for you for more details about IGNOU.

2 Comments
  1. Krishankant Yadav says

    Marksheet nhi aayi h sir

    1. Renu says

      aap registrarsed@ignou.ac.in pe email kijiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.