IGNOU Exam Results June 2023 & DEC 2023 Paper Re-checking Link Application के बारे में पूर्ण जानकारी –

0 889

- Advertisement -

IGNOU का Re-evaluation and Photo Copy of Answer-script

आज के समय में बहुत से स्टूडेंट्स इग्नू के Re-Evaluation & Photo Copy of Answer Scripts के बारे में जानते है की इससे स्टूडेंट्स को क्या फायदा मिल सकता है | लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी है जिन्हें की  Re-Evaluation & Copy of Answer scripts के बारे में कोई भी किसी भी तरह की जानकारी नही है|

और जिन स्टूडेंट्स के पास  Re-Evaluation & Copy of Answer-scripts के बारे  में जानकारी है उसमे से  कुछ ऐसे स्टूडेंट्स है जिनके पास आधी अधूरी जानकारी है | जिसके वजह से उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है|

इसलिए आज हम आप तक सही और पूरी जानकारी पंहुचाने की पूरी कोशिश कर रहे है | ताकि आप तक  Re-evaluation & Photo Copy of Answer scripts

के बारे में सही जानकारी पंहुच जाये | Re-Evaluation & Photo Copy of Answer scripts को लेकर आपके मन में कई सरे सवाल होंगे जिनके जवाब हम आपको सीधी और सरल भाषा में देंगे |

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts क्या होता है?

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts  के लिए क्या नियम होते है ?

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ?

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts के लिए अप्लाई के दौरान जरुरी Document और Payment कैसे करे ?

चलिए हम आपको इन सभी सवालो के जवाब के देते है |

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts कैसे अप्लाई कर सकते है? 

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts के लिए स्टूडेंट सिर्फ Online ही अप्लाई कर सकता है | क्योकि अब offline फॉर्म नही भरा जाता है |

Re-Evaluation & Photo Copy of Answer script  क्या होता है? 

1. Re-Evaluation यह होता है  अगर किसी स्टूडेंट ने टर्म एंड का एग्जाम दिया है |और वह  University द्वारा दिए गए रिजल्ट से स्टूडेंट संतुष्ट नहीं है तो वह Re-Evaluation के लिए अप्लाई कर सकता है |

इसमें  स्टूडेंट्स की कॉपी को किसी  दुसरे Evaluator के पास दुबारा से चेक करने के लिए भेजा जाता है जिसमे की स्टूडेंट की कॉपी को दुबारा Fresh तरीके से चेक किया जाता है  | जिससे की अगर पहले कॉपी चेक होते समय कोई गलती हो वह सुधर जाए और अगर स्टूडेंट के मन कोई रिजल्ट को लेकर कोई शक है वह भी दूर हो जाता है |

- Advertisement -

इसी बात से और बात यह निकल कर आयी की कुछ स्टूडेंट्स यह सोचते है Re-evaluation कराने से उनके नंबर बढ़ जाएँगे ऐसा कुछ नही है इस Condition में आपके Marks बढ़ भी सकते है और नही भी  तो अगर आपको किसी ने ऐसा कहा की Re-evaluation कराने से अंक बढ़ सकते है तो बात बिल्कुल गलत है |

सीधे शब्दों में कहा जाए तो Re-evaluation का मतलब कॉपी को दुबारा से चेक किया जाएगा | जिसमे उपर कही दोनों चीजे हो सकते है |

Re-evaluation Fees

Re-evaluation के लिए स्टूडेंट्स को इग्नू को 750 रूपए प्रत्येक विषय के लिए PAY करना होगा | जिसके लिए स्टूडेंट ONLINE इग्नू की Official Web Site से जाकर अप्लाई करेंगे |

2. Photo Copy of Answer-script

Answer script यह होती है जिसमे की स्टूडेंट को शक है की उसके उत्तर पुस्तिका को सही से चेक नही किया गया है तो वह अपनी चेक की गयी उत्तर पुस्तिका  की फोटो कॉपी ले सकता है  फोटो कॉपी में स्टूडेंट्स यह चेक कर सकता है की उसकी जो कॉपी चेक की गयी है क्या वो सही से जाँची गयी है भी की नहीं |

- Advertisement -

जिसके लिए स्टूडेंट को इग्नू को 100 रूपए प्रत्येक विषय के लिए PAY करना होगा  | जिसके लिए स्टूडेंट ONLINE इग्नू की Official Web Site से जाकर अप्लाई करेंगे | Answer script अप्लाई करने के 15 के बाद स्टूडेंट की Answer script की कॉपी उन्हें ईमेल के द्वारा मिल जाएगी |

अब इग्नू ने Re-Evaluation & Answer script के फॉर्म  Online लेना शुरू कर दिया है | पहले स्टूडेंट्स Re -Evaluation &  Answer script के लिए Offline भर कर उसके साथ Demand Draft (DD) के साथ जमा करवाता था |

जिसके की स्टूडेंट्स को कई तरह की दिककतो का सामना करना पड़ता था लेकिन अब फॉर्म Online भरे जाने से स्टूडेंट्स को काफी सुविधा हो गयी है जिससे की स्टूडेंट अपने घर बैठे ही Re-evaluation and Photo Copy of Answer-script के फॉर्म आसानी से भर सकता है |

Note - जो Exam Multiple Choice Questions (MCQ) Type and OMR Sheets पे Conduct करवाए जाते है उनका Re-evaluation and Photo Copy of Answer-Script नहीं होता है |

Re-evaluation & Copy of Answer scripts  के लिए क्या नियम होते है ?

Re-Evaluation & Copy of Answer scripts  के लिए  कुछ नियम भी बनाये गए जिसमे की नियम कुछ इस तरह है |

1.  Re-Evaluation & Copy of Answer scripts अप्लाई करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है |

2.  Re-Evaluation & Copy of Answer scripts अप्लाई करने के लिए समय सीमा Result Declare होने के 30 दिन के अंदर रखी गयी  है | अगर कोई स्टूडेंट्स टर्म एंड के रिजल्ट आने के 30 बाद अप्लाई करेगा तो उसका फॉर्म स्वीकारा नही जाएगा |

3.  हर विषय के रिजल्ट के आगे उसकी तिथि लिखी होती है और उस तिथि के हिसाब से आप Re-Evaluation & Copy of Answer scripts के लिए अप्लाई  कर सकते है |

4.  जब भी आप Photo Copy of Answer Script के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अपने इग्नू ID Card की Scan         कॉपी अपलोड करना पड़ेगा जबकि Re-evaluation के लिए Compulsory नहीं है |

- Advertisement -

फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप दिए गए लिंक से अप्लाई सकते है 👉 IGNOU Online Reevaluation 

नोट -ध्यान रखें यदि आप Photo Copy of Answer-script को Re-evaluation Form Apply करने के बाद Apply करेंगे तो Photo Copy आपके  Answer-script को आपके Regional Evaluation Centre द्वारा प्रदान नही की जाएगी |अगर आपको Photo Copy of Answer-Script चाहिए तो Re-evaluation पहले कीजिये या फिर दोनों एक साथ Apply कीजिये |

और भी जनकारी के लिए विडियो देखें – Click Here

धन्यवाद दोस्तों

रेनू

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for U for more details about IGNOU.

Leave A Reply

Your email address will not be published.