IGNOU परीक्षा की तैयारी-
इग्नू के परीक्षा की तैयारी कहा से और कैसे करे ?
इग्नू के एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स काफी चिंतित है की वह अपनी तैयारी कैसे करे ? और कहा से करे
स्टूडेंट्स को परीक्षा में अपने साथ क्या-क्या चीज़े लेकर जाना होता ताकि उन्हें वह एग्जाम में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |
इन सभी बातो को लेकर स्टूडेंट्स को चिंता करने की कोई जरुरत नही है स्टूडेंट्स को इन सारे सवालो का जवाब बहुत ही सरल तरीके से मिल जाएगा |
कैसे पता करे प्रश्न पत्र कैसा होता है?
अगर आप IGNOU के स्टूडेंट्स है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की IGNOU आपको दस साल पुराने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराता है जो की स्टूडेंट्स के लिए काफी हद तक मददगार साबित होते है इन प्रश्न पत्र के द्वारा आप यह पता लगा सकते है की पिछले दस सालो में IGNOU ने जो भी परीक्षा करायी गयी है
उन प्रश्न पत्र में किस तरह के प्रश्न होते है जो की स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा में करने होते है इन से आपको ये भी मदद मिल सकती है की कौन कौन से ऐसे प्रश्न होते है जो हर बार परीक्षा में आते है ताकि आप उन प्रश्नों को पूरी तरह से तैयार कर सके |
पूर्व परीक्षा के प्रश्न पत्र निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –
Previous Question Paper यहाँ से डाउनलोड करें – Click Here
IGNOU में परीक्षा दो तरह से होती है
1. THEORY-BASED
2. OBJECTIVE BASED
1. THEORY BASED परीक्षा में स्टूडेंट्स को ज्यादा लिखना होता है उसमे स्टूडेंट्स को अपने प्रश्न का जवाब उतने ही शब्दों में देना होता है जितना की प्रश्न पत्र पे लिखा होता है स्टूडेंट्स अपने प्रश्न का जवाब हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पॉइंट में दे और साफ़ सुथरा लिखे और गलती कम से कम करे ताकि आपकी कॉपी चेक करने में अध्यापक को दिक्कत न हो |
2. OBJECTIVE BASED में स्टूडेंट्स को लिखना नही होता है इस प्रश्न-पत्र के साथ स्टूडेंट्स को OMR SHEET मिलती है जिसमे चार गोले बने होते है और इसमें स्टूडेंट्स को अपने OMR SHEET में जो चार गोले बने होते है उनमे से सही गोले को भरना होता है
IGNOU में ज्यादातर परीक्षा THEORY BASED होती है कुछ ही ऐसे विषय है जो OBJECTIVE BASED होते है |
कैसे पता करे की परीक्षा में प्रश्न पत्र कितने अंक और कितने समय अवधि का होता है ?
जिन भी स्टूडेंट्स ने IGNOU में पहली बार दाखिला लिया है उन्हें इस बात की चिंता ज्यादा होती है की प्रश्न पत्र कितने अंक का होता है और कितने समय अवधि का होता है तो यह जानना बहुत ही आसान है स्टूडेंट्स के लिए क्योकि आप जो पुराने प्रश्न-पत्र देखेंगे तो आपको उसमे हर प्रश्न के आगे उसके अंक लिखे हुए होते है और प्रश्न-पत्र के ऊपर ही कुल अंक लिखे होते है साथ ही ऊपर की तरफ समय सीमा भी लिखी होती है ताकि उतने समय में विधार्थी अपना एग्जाम पूरा कर ले |
परीक्षा में क्या-क्या चीज़े लेकर जाना जरुरी होता है |
परीक्षा में स्टूडेंट्स को कुछ चीजों का खास कर ध्यान रखना होता जैसे की उन्हें परीक्षा केंद्र में अपने साथ अपना HALL TICKET ,STUDENT ID CARD ,PEN ,WATER आदि चीजों की इजाजत होती है |
धन्यवाद
रेनू
You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for you for more details about IGNOU.
nice