IGNOU UPSC (Union Public Service Commission )Free Coaching Offer Civil Services Examinations Coaching Free For Only SC Category Students

2 208

- Advertisement -

Free Coaching

इग्नू को Ministry of Social Justice and Empowerment भारत सरकार की तरफ से डॉ.अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए चुना है | यह मुफ्त कोचिंग को शुरू करने का सिर्फ यह मकसद है | समाज के सभी Scheduled Caste (SC) Category के स्टूडेंट्स को एक प्रभावशाली और गुणवत्ता से भरी कोचिंग प्रदान की जाए | जिससे की विधार्थी अपना भविष्य उज्जवल बना सके |

अगर देखा जाए तो इग्नू भारत की सबसे बड़ी Distance Mode यूनिवर्सिटी है| जो की बिना किसी क्लासरूम के हर साल लाखो स्टूडेंट्स को कई कई माध्यमो से शिक्षित करती है |

जिसमे की इग्नू विधार्थी को टेलीविज़न,रेडियो, इन्टरनेट और ज्ञानवानी ,ज्ञानदर्शन, फेसबुक लाइव अथवा प्रिंट किताबो के द्वारा स्टूडेंट्स को शिक्षा प्रदान करने का काम करती है | इसी तरह इग्नू Dr. Ambedkar Centre of Excellence को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है |

You may also like to read:

Dr. Ambedkar Centre of Excellence का उद्देश्य:

  1. इसका उदेश्य अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के स्टूडेंट्स प्रभावशाली शिक्षण, व्यक्तित्व विकास के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके | जिससे की स्टूडेंट्स अपने को उच्च उठा सके |
  2. अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के सम्पूर्ण विकास में अहम् भूमिका निभाना |
  3. Union Public Service Commission (UPSE) के द्वारा करायी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के छात्रो को प्रभावशाली, गुणवत्ता वाली मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाना |
  4. प्रभावशाली, गुणवत्ता वाली कोचिंग के माध्यम से अनुसूचित जाति (SC) स्टूडेंट्स को सशक्त करना |
  5. मुफ्त छात्र कोचिंग के लिए योग्यता:
  6. कोचिंग क्लास में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा |
  7. प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल, तर्क क्षमता, सामान्य योग्यता का परीक्षण करने के लिए 100 MCQ वाले प्रश्न दिये जाएँगे |
  8. परीक्षा पास करने करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट योग्यता के आधार पर बनायीं जाएगी | जिसमे की 33 प्रतिशत महिला को शामिल किया जाएगा |

छात्रों का चयन करने के लिए मापदंड (Eligibility)

- Advertisement -

  1. यह योजना सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए ही उपलब्ध की जाएगी |
  2. कोचिंग करने के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट्स रजिस्टर कर सकते है | जिन्होंने Bachelor Degree  पूरी की हो या फिर Bachelor Degree प्रोग्राम के अंतिम वर्ष के परीक्षा देने के लिए Registration किया हो |
  3. सभी उम्मीदवारों छात्रो के पास Attested जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा |
  4. चुने गए उम्मीदवार छात्र सिर्फ एक ही बार इस मुफ़्त कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे |
  5. इस योजना का लाभ वही स्टूडेंट ले सकते है | जो सरकार द्वारा किसी अन्य समान योजना का लाभ नही उठा रहे होंगे |
  6. इस योजना में सिर्फ कुल 100 स्टूडेंट्स को ही चुना जाएगा |
  7. इस योजना में सिर्फ कुल 100 सीटें उपलब्ध है | जिसमे की 33 सीटें महिलायों के लिए आरक्षित की गयी है |
  8. सभी छात्रो की हाजिरी लगना अनिवार्य होगा | साथ ही अगर कोई स्टूडेंट बीच में कोचिंग को छोड़ता है | तो उसको इसके लिए यूनिवर्सिटी को जवाव भी देना होगा |

DACE Free Coaching Registration Link – Click Here

धन्यवाद दोस्तों

Renu

You can also subscribe to our YouTube Channel – Support for you for more details about IGNOU.

2 Comments
  1. Titiksha says

    Such a great news. Thanks for sharing it.

  2. […] IGNOU Free Coaching UPSC for SC Candidates […]

Leave A Reply

Your email address will not be published.