CTET 2022 (Central Teacher Eligibility Test) Registration Form Link, Exam date, Guideline, and  Last date of the Registration form

1 238

- Advertisement -

CTET परीक्षा C.B.S.E (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आवेदन फॉर्म 31अक्टूबर 2022 से  भरने शुरू हो गए है |

जिसमे की सभी आवेदक नीचे दिए गये लिंक के द्वारा एग्जाम के लिए  Ragistration फॉर्म भर कर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |

सभी आवेदको को Registration फॉर्म  करने के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा | क्योकि यह फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड के द्वारा ही  भरा जाता है |

You may also like to read:

  • 21st Century Technology?
  • Examination Date

    CTET परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी | परीक्षा होने की संभावना दिसम्बर माह से जनवरी 2022 तक होने की उम्मीद है |

    जिसमे की यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा | इस एग्जाम के स्टूडेंट्स सेंटर पर जाकर एग्जाम दे सकेंगे |

    Guidelines for Registration

    - Advertisement -

    1. सभी उम्मीदवार Registration करते समय अपना पता ,डाक ,पिन के साथ पूरा डिटेल में भरे |
    2. Registration पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग का इस्तेमाल करे |
    3. ध्यान रखे पेमेंट के लिए अपना या फिर अपने किसी परिवार के सदस्य का ही कार्ड इस्तेमाल करे ताकि भविष्य में किसी कारण से पेमेंट रिफंड हो तो वह उसी अकाउंट में रिफंड हो |
    4. अगर कोई आवेदक एक से ज्यादा बार फॉर्म भरता है | तो उस फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा |
    5. उम्मीदवार का Registration फॉर्म कन्फर्मेशन आने के बाद उसका प्रिंटआउटअपने पास जरुर रखे |
    6. आवेदक अपना Registration नंबर संभालकर रखे | ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो |
    7. आवेदन करते समय Fresh Signature को ही स्कैन करके अपलोड करे |
    8. जो परीक्षार्थी जितनी जल्दी आवेदन करेगा उसे ही अपने मनपसंद शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर मिलेगा |
    9. अगर किसी शहर में सेंटर फुल हो जाते है| तो उसमे दुसरे शहर का सेंटर चुनना पद सकता है |इसलिए फॉर्म भरने में बिलकुल भी देरी न करे |
    10. परीक्षा केंद्र बदलने का कोई विकल्प नही होगा |
    11. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है |
    12. ध्यान रहे फोटो और हस्ताक्षर बिलकुल सही और फ्रेश ही अपलोड करे |

    Last date of the Registration form

    आवेदन करने के लिए समय सीमा :-   31/10/2022 to 24/11/2022 

    आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि :    24/11/2022 

    फीस जमा करने की अंतिम तिथि :      25/11/2022

    - Advertisement -

    Complete Details of Ctet Examination

    Name of Exam CTET (Central Teacher Eligibility Test)
    Registration Form Start on 31st Oct 2022
    Last Date of Registration Form24th Nov 2022
    Last Date of Fees Submission 25th Nov 2022
    Date of Examination Dec 2022/ Jan 2023
    Official WebsiteHelpline No.www.ctet.nic.in 011-22240112
    Enquiry regarding Email IDdirectorctet@gmail.com, ctetjuly20@gmail.com
    Exam ModeOnline
    Admit Card Released Date One week before exam
    Admit Card Checking (Paper-1)09:00 am to 9:15 am
    Checking of Computer09:15 am
    End of Entry Timing09:30 am
    End of Exam Timing12:00 Noon
    as per official website
    Paper-2 Examination Schedule
    Admit Card Checking (Paper-2)02:00 pm to 02:15 pm
    Checking of Computer02:15 pm
    End of Entry Timing02:30 pm
    End of Exam Timing05:00 pm
    Declaration of ResultEnd of Feb 2022(Expected)
    as per official website

    धन्यवाद दोस्तों

    रेनू

    1 Comment
    Leave A Reply

    Your email address will not be published.